यमुना प्राधिकरण में बड़ा निवेश : फॉर्च्यून 500 कंपनी को भूमि आवंटन, 2,275 लोगों को मिलेगा रोजगार

Tricity Today | फॉर्च्यून 500 कंपनी को भूमि आवंटन



Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई गति मिलने जा रही है। प्राधिकरण ने एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रतिष्ठित फॉर्च्यून इंडिया 500 कंपनी (Fortune India 500 company) को भूमि आवंटित की है। यह निर्णय क्षेत्र में रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

644.16 करोड़ रुपये का करेगी निवेश 
जानकारी के अनुसार, मेसर्स मिंडा कॉर्पोरेशन को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 24 में 88,638 वर्गमीटर (लगभग 22 एकड़) औद्योगिक भूमि आवंटित की गई है। कंपनी इस परियोजना में 644.16 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 2,275 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कंपनी के अनुसार, यह संयंत्र इग्निशन स्विच सह स्टीयरिंग लॉक और मेकाट्रॉनिक घटकों के निर्माण में विशेषज्ञता रखेगा। यह उत्पादन इकाई न केवल घरेलू बाजार की मांग को पूरा करेगी, बल्कि निर्यात को भी बढ़ावा देगी।

अर्थव्यवस्था को बल, रोजगार के नए अवसर
आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के बाद से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र विदेशी निवेश का प्रमुख केंद्र बन गया है। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की कई बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश कर रही हैं। इस नए निवेश से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।


 

अन्य खबरें