यमुना एक्सप्रेसवे पर कृपालु महाराज की बेटी की मौत : साजिश के तहत हत्या कराए जाने की आशंका, आगरा रजिस्टर्ड कैंटर ने मारी थी टक्कर

Google Image | घटना की फोटो और मृतका की फोटो



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार को सड़क हादसे में जगदगुरु कृपालु महाराज की बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी (दीदी) की मौत हो गई थी। जबकि अन्य दो बेटियों समेत सात लोग घायल हुए थे। अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। घटना में घायल दीदी के कार चालक प्रवीन मुडभरी ने साजिश के तहत हत्या कराए जाने की आशंका जाहिर की है। चालक की इस बात में दम भी दिख रहा है। दरअसल, जिस समय यह हादसा हुआ था तीनों कार सड़क किनारे खड़ी थी। कैंटर ने पीछे से टक्कर मारी। सबसे भयानक टक्कर विशाखा त्रिपाठी की कार को मारी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

टारगेट कर बनाया कार को निशाना 
पुलिस को दी शिकायत कार चालक प्रवीन मुडभरी ने बताया कि वह रविवार सुबह दिल्ली के लिए वृंदावन से रवाना हुए थे। उनके साथ सत्संगियों की तीन अन्य गाड़ियां भी चल रही थीं। यात्रा के दौरान ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर सभी गाड़ियां सड़क किनारे लघुशंका के लिए रुकी थीं। उसी दौरान UP-80FT-5477 नंबर का एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खड़ी गाड़ियों से टकरा गया। सबसे अधिक नुकसान उस गाड़ी में हुआ, जिसमें डॉ. विशाखा त्रिपाठी (दीदी) बैठी हुईं थी। घटना के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर भाग निकला। प्रवीन का आरोप है कि कैंटर चालक ने एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़ी तीनों कारों को जानबूझकर टक्कर मारी थी।

कैंटर का मालिक है सत्यवीर 
कैंटर सत्यवीर के नाम पर (यूपी 80 एफटी5477) रजिस्टर्ड है। आगरा आरटीओ से नंबर लिया गया है। कैंटर की आरसी, पॉल्यूशन और इंश्योरेंस एक्सपायर्ड है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस की कई टीमों को इस हाइप्रोफाइल मामले में जांच के लिए लगाया गया है। पुलिस की एक टीम को आगरा भेजा गया है। जबकि दूसरी टीम कैंटर मालिक की तलाश में जुटी है। पुलिस के आला अधिकारी भी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। 

आरोपी चालक गिरफ्तार 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक सोनू निवासी फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसकी साइड से एकाएक ट्रक गुजरा था,जिससे वह हड़बड़ाया गया और उसका कैंटर एक्सप्रेसवे के किनारे खड़ी तीन कारों से टकरा गया। पुलिस का कहना है कि अभी तक ही जांच में यह सड़क हादसा ही है। कार चालक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

अन्य खबरें