Google Photo | ग्रेटर नोएडा में मिला 10 हजार गायों का मांस
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में 9-10 नवंबर को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 185 टन गोमांस बरामद किया और इसे जमीन में दबाकर नष्ट कर दिया। यह मांस पश्चिम बंगाल के स्लॉटर हाउस से लाया गया था और नोएडा के एसपीजे कोल्ड स्टोरेज में स्टोर किया गया था। पुलिस के अनुसार इस मांस की आपूर्ति देश और विदेशों में की जानी थी।
किस तरह हुआ खुलासा?
दादरी क्षेत्र के लुहारली टोल प्लाजा पर 9 नवंबर की रात पुलिस और गोरक्षा हिंदू दल के संयुक्त ऑपरेशन में एक कंटेनर पकड़ा गया। इसमें 32 टन मांस मिला। जांच के बाद दादरी के एसपीजे कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा गया, जहां से 153 टन पैकिंग मांस बरामद हुआ। 16 नवंबर को मथुरा लैब की जांच में पुष्टि हुई कि यह सारा मांस गोमांस था। इसके बाद 185 टन मांस को करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में 30-40 टन नमक के साथ दबाकर नष्ट कर दिया गया।
8 से 10 हजार गायों का अनुमान
विशेषज्ञों के मुताबिक एक स्वस्थ गाय से लगभग तीन कुंतल मांस निकलता है। लैब रिपोर्ट और पुलिस की जांच के आधार पर यह अनुमान लगाया गया कि नष्ट किया गया मांस 8 से 10 हजार गायों का था। कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जांच में पता चला कि यह मांस दिल्ली के खालिद की यूनिवर्सल फूड एक्सपोर्ट कंपनी से आया था। खालिद पर आरोप है कि वह पश्चिम बंगाल से गोमांस मंगवाकर इसे भैंस के मांस के नाम पर लेबल कर सप्लाई करता था।
लखनऊ में बैठे दो अधिकारी गोकशी में शामिल
गाजियाबाद में लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लखनऊ में बैठे दो अधिकारी इस गोकशी के कांड में शामिल हैं। कार्रवाई रोकने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक ने आरोपियों पर गैंगस्टर और NSA लगाने की मांग की है। इस मुद्दे पर दादरी के सादापुर गांव में 26 नवंबर को हिंदू महापंचायत बुलाई गई है। इसमें साधु-संतों और सामाजिक संगठनों से गोकशी के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।