Greater Noida : जीएल बजाज कॉलेज को हुए 20 वर्ष पूरे, सांसद ने कहा- गर्व का पल

Tricity Today | जीएल बजाज कॉलेज पहुंचे सांसद जगदंबिका पाल



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने अपनी स्थापना के 20 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का जश्न भव्य समारोह के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के के रूप में सांसद जगदंबिका पाल ने संस्थान की उपलब्धियों को सराहा और इसे न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत का एक प्रतिष्ठित संस्थान बताया।  

"घूमर" डांस के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। जिसके बाद छात्राओं ने राजस्थान के पारंपरिक नृत्य "घूमर" की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक रंग भरा। संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने 20 वर्षों की इस यात्रा में शिक्षकों और कर्मचारियों के योगदान की सराहना की। इसके साथ संस्थापक डॉ.राम किशोर अग्रवाल की दूरदर्शिता को याद किया।  

आगामी सफलताओं के लिए प्रेरणा
सांसद जगदंबिका पाल ने संस्थान की सफलता की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह समारोह केवल 20 वर्षों का जश्न नहीं, बल्कि संस्थान की उपलब्धियों और शिक्षकों के प्रयासों का आकलन है।" समारोह के अंत में संस्थान के चेयरमैन डॉ. राम किशोर अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि यह आयोजन संस्थान की उपलब्धियों का उत्सव ही नहीं, बल्कि इसकी आगामी सफलताओं के लिए प्रेरणा भी है।

अन्य खबरें