ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर से कैंटर 20 फीट नीचे गिरा, चालक की दर्दनाक मौत

Tricity Today | क्षतिग्रस्त कैंटर और ट्रक



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) पर तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे कैंटर को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कैंटर एक्सप्रेसवे से 20 फीट नीचे आ गिरा। घटना में कैंटर सवार चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजकदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। जबकि हेल्पर का इलाज जारी है। मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ थाना दनकौर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

देर रात हुआ हादसा 
पुलिस को दी शिकायत में बदायूं निवासी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि उनके जीजा 28 वर्षीय हिरदेश एक कंपनी का कैंटर वाहन चलाते थे। बुधवार देर रात उनके जीजा हरियाणा के फरीदाबाद से एक कंपनी के लिए माल लोड करके हेल्पर पप्पू के साथ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते नोएडा लौट रहे थे। इसी दौरान थाना दनकौर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पीछे से तेज गति से आ रहे एक ओवरलोड ट्रक ने उनके कैंटर वाहन में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कैंटर वाहन ट्रक से टक्कर लगने के बाद कई बार पलट गया और एक्सप्रेसवे से करीब 20 फीट नीचे जा गिरा। इस हादसे में पप्पू और हिरदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही हादसा करने वाला ट्रक भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। 

अस्पताल में हुई मौत
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरुवार को चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रक नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

अन्य खबरें