लोकसभा चुनाव 2024 : सीएम योगी पहुंचे ग्रेटर नोएडा, प्रबुद्ध सम्मेलन में लोगों ने जिंदाबाद के नारों के साथ किया स्वागत

Triicity Today | सीएम योगी पहुंचे ग्रेटर नोएडा



Greater Noida News : यूपी सीएम योगी योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं। इस दौरान लोगों ने योगी जिंदाबाद के नारे के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा भी उनके साथ रहे। कुछ देर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षित मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम 
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गौतमबुद्ध नगर सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सोमवार यानी सोमवार को सीएम योगी ग्रेटर नोएडा पहुंचे हैं। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता एक सप्ताह से जुटे हुए थे। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये हैं। 

दो हजार प्रबुद्ध लोगों से करेंगे बातचीत 
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र से करीब दो हजार लोग शामिल होंगे। इन लोगों से सीएम योगी बात करेंगे। प्रबुद्ध सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की टीम पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटी है।

अन्य खबरें