Tricity Today | स्वर्गीय ध्यान सिंह भाटी को श्रद्धांजलि सभा।
Greater Noida News : बिसरख गांव में सोमवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां पूर्व मंत्री डीपी यादव ने गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय ध्यान सिंह भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रमुख चौधरी जगत सिंह के पुत्र ध्यान सिंह भाटी के निधन पर आयोजित इस कार्यक्रम में यादव सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे।
गुर्जर समाज का रहा योगदान
डीपी यादव ने भाटी परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह परिवार न केवल बिसरख ब्लॉक का, बल्कि समूचे गुर्जर समाज का प्रमुख घराना है। महेंद्र भाटी और नरेंद्र भाटी जैसे दिग्गज नेताओं का संबंध इसी घराने से रहा है। ध्यान सिंह भाटी के छोटे बेटे अमरीश भाटी बिसरख के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। यादव ने अपने राजनीतिक सफर को याद करते हुए बताया कि उनकी बिसरख ब्लॉक प्रमुख के रूप में राजनीतिक यात्रा में गुर्जर समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा, "मैं तब एक साधारण ग्राम प्रधान था, यादव बिरादरी के मात्र 7 वोट थे, लेकिन गुर्जर समाज ने मुझे अपना ब्लॉक प्रमुख चुना।"
गुर्जर नेताओं का गढ़
डीपी यादव ने दुजाना गांव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाटी परिवार का प्रभाव गुर्जर समाज में लगातार बढ़ रहा है। चौधरी छूग्गु सिंह और तेगा प्रधान सुंदर सिंह जैसे गुर्जर नेताओं का गढ़ रहा है। यही वह स्थान है जहां चौधरी चरण सिंह का आगमन हुआ था और जहां से गुर्जर समाज की मजबूत जड़ें जुड़ी हैं। इस श्रद्धांजलि सभा में सतपाल पहलवान, विजय चौहान, महावीर सिंह, दीपक यादव, विजय यादव और अरनिया ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।