ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : गौ रक्षकों ने चार घंटे तक काटा हंगामा, बैकफुट पर आई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र स्थित कोल्ड स्टोरेज में पशुओं के मांस को लेकर रविवार देर रात गौ रक्षकों ने जमकर हंगामा काटा। करीब चार घंटे तक गौ रक्षक कोल्ड स्टोरेज पर हंगामा करते रहे। गौर रक्षकों का गुस्सा शांत करने के लिए पुलिस को कोल्ड स्टोरेज संचालक समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। जिसके बाद गौर रक्षक वहां से चले गए। 

हापुड़ से कासना पहुंचा था मांस
जानकारी के मुताबिक, देर रात कासना थाना क्षेत्र के साइड 5 स्थित चड्ढा कोल्ड स्टोरेज में पशु का मांस मिलने की सूचना मिली थी। यह मांस हापुड़ से कासना पहुंचा था। इसके बाद गौ रक्षकों ने मौके पर पहुंचकर चार घंटे तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद भारी पुलिस बल के साथ उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। गौ रक्षकों ने पुलिस अधिकारियों से कोल्ड स्टोरेज संचालक समेत अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग की। सूत्रों से पता चला है कि काफी देर तक गौ रक्षक और पुलिस अधिकारियों के बीच इसी बात को लेकर बहस चलती रही। हंगामा बढ़ता देख पुलि अधिकारियों को बैकफुट पर जाना पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने गौर रक्ष्रक सुमित शर्मा की शिकायत पर कोल्ड स्टोरेज संचालक समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 

गाजियाबाद के गौ रक्षकों ने ग्रेटर नोएडा में की रेड 
जानकारी करने पर पता चला है कि गौ रक्षक सुमित शर्मा गाजियाबाद के रहीसपुर गांव में रहते हैं। उन्हें सूचना मिली थी कि कासना के कोल्ड स्टोरेज में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस पहुंच रहा। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर रेड की और मांस को पकड़ लिया। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कासना थाने की पुलिस कर क्या का रही थी। स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं थी। फिलहाल पुलिस अधिकारी इन सवालों के जवाब देने से बच रहे हैं। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम के साथ कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण कर मांस के सैंपल एकत्र किए। इन नमूनों की पशु चिकित्सकों द्वारा गहन जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मांस प्रतिबंधित है या नहीं।

अन्य खबरें