Tricity Today | नोएडा एयरपोर्ट की साइट में क्रेन में लगी आग
Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस वक्त की बड़ी खबर सामने रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माणाधीन साइट के अंदर आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद चारों तरफ अफरा-तरफी का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि एक क्रेन में आग लगी। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।
कैसे लगी आग
बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि, अभी तक स्पष्टीकरण नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में कोई शिकायत दी जाएगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नोएडा एयरपोर्ट के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने किसी तरीके से आग पर काबू पा लिया है। इस घटना की जानकारी डायल 101 पर दी है।