Greater Noida News : दीपावली के त्योहार पर खाद्य और पेय पदार्थो में मिलावटखोरी रोकने और लोगों को शुद्ध खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कासना ग्रेटर नोएडा स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया और सेंपल लिए है। लिए गए सेंपलों को जांच के लिए भेजा जाएगा।
इन दुकानों से लिए नमूने
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, विभाग की टीम ने ब्लिंकेट स्टोर से घी और सूजी हलवा के नमूने लिए, वहीं पी 3 ग्रेटर नोएडा स्थित के बी इंटरप्राइजेज से दूध और पनीर के नमूने एकत्र किए। स्वर्ण नगरी प्रतिष्ठान से भी दूध के नमूने लिए गए। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने भी नमूने एकत्रित किए हैं। तीन दुकानों से लिए कुल 14 नमूने
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न दुकानों से कुल 14 नमूने एकत्र किए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य त्योहार के मौसम में जनपदवासियों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री प्रदान करना है।