ग्रेटर नोएडा न्यूज : सोसायटी के अंदर मेंटेनेंस कर्मचारियों से मारपीट, पुलिस से लगाई सुरक्षा गुहार

Google Image | सुपरटके इको सिटी सोसायटी



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर-142 क्षेत्र की सुपरटके इको सिटी सोसायटी के मेंटेनेंस कर्मचारियों से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी गई हैं। सुपरटके इको सिटी सोसायटी के मेंटेनेंस कर्मचारियों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानिए पूरा मामला 
पुलिस को दी शिकायत जितेंद्र ने बताया कि सेक्टर-137 स्थित सुपरटके इको सिटी सोसायटी में मेंटिनेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। मेंटेनेंस ने उनके अलावा भी कई कर्मचारी हैं। जितेंद्र ने बताया कि सोसायटी के अंदर सुनील मैथ्यु रहते हैं। आरोप है कि सुनील कई बार मेंटिनेंस कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चुके हैं। पूर्व में सुनील आधी रात में कई बाउंसरों के साथ मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में घुस गया और कर्मचारियों के साथ धक्कामुकी करते हुए उन्हें बाहर निकाल दिया। साथ ही जातिसूचक गालियां भी दी। जितेंद्र का आरोप है कि सुनील खुद को सुप्रीम कोर्ट का वकील बताकर पूरी सोसायटी में लोगों पर धौंस जमाता है। वहीं, जब इस मामले में सुनील का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।  

पुलिस का बयान 
इस संबंध में थाना सेक्टर-142 पुलिस का कहना है कि यह मामला सोसायटी की एओए से जुड़ा है। काफी पहले से विवाद चल रहा है। 20 अक्तूबर को मेंटेनेंस कर्मचारी द्वारा शिकायत दी गई है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें