Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में करीब पांच दिन पहले सड़क के किनारे एक 35 वर्षीय महिला का शव मिला था। शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस बीच पुलिस ने शव की शिनाख्त सुमन पत्नी कालीचरण निवासी मंगोलपूरी दिल्ली के रूप में हुई है। पीएम रिपोर्ट में महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए।
मंगोलपूरी थाने में दर्ज है गुमशुदगी
थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने बताया कि सुमन 24 नवम्बर को दिल्ली स्थित अपने घर से लापता हुई थी। 25 नवम्बर को पति ने मंगोलपूरी थाने में सुमन की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद 26 नवम्बर को सुमन का शव मिला ग्रेटर नोएडा में मिला। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में सुमन की गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। उसके साथ रेप की पुष्टी नहीं हुई है। जांच में पता चला है कि सुमन के चार बच्चे हैं। जिसमें तीन लड़की और एक लड़का है। दिल्ली पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है। अब इस मामले में आगे की जांच दिल्ली की मंगोलपूरी पुलिस करेगी।
रेप के बाद हत्या किए जाने की चर्चा
वहीं, दूसरी तरफ महिला के बारे में तरह-तरह की अफवाह उड़ाई जा रही है। ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी के कुछ लोगों का कहना है कि महिला के साथ रेप कर उसकी हत्या की गई है। जबकि एक अफवाह थी कि वह कासना स्थित किसी कंपनी में नौकरी करती थी। अवैध संबंध में उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। महिला पहले कभी ग्रेटर नोएडा में नहीं देखी गई थी। वह मंगोलपूरी में ही रहती थी।