ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर : कार ने बाइक सवार को रौंदा, हालत गंभीर

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र के सलारपुर अंडरपास के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंद दिया। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच कार सवार मौके से भाग निकला। घायल को राहगीरों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे ग्रेटर नोएडा रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

जानिए पूरा मामला 
रबूपुरा थाना क्षेत्र के अनवरगढ़ गांव निवासी अबरार जेसीबी ऑपरेटर है। सोमवार सुबह वह जेसीबी चलाने के लिए बाइक से बिलासपुर जा रहा था। जब उसकी बाइक सलारपुर अंडरपास के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल को राहगीरों ने उपचार के लिए कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल के परिजनों का कहना है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

पुलिस जांच में जुटी 
स्थानीय लोगों का कहना है कि दनकौर क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन चलते हैं। जिसके चलते पिछले कुछ महीनों में कई भीषण हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस ऐसे वाहन संचालकों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करती है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें