Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में विभिन्न मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस सैकड़ों किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वर्तमान में भी 100 से ज्यादा किसान जेल में बंद हैं। इन सभी हालातों को ध्यान में रखकर भाकियू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। भाकियू ने किसानों की मौजूदा स्थिति से पीएम को अवगत कराते हुए उनके हित में निर्णय लेने का अनुरोध किया है।
पीएम को पूरे मामले से कराया अवगत
भाकियू ने पत्र में पीएम को अवगत कराते हुए लिखा कि मुआवजे की मांग कर रहे भूमि अधिग्रहण से प्रभावित गौतमबुद्ध नगर के किसानों को जेल में डाल दिया गया। आंदोलन के दौरान महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप हैं। भाकियू टिकैत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने जिले में चल रहे किसान आंदोलन और देश के किसानों की मौजूदा स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मौजूदा हालात से अवगत कराते हुए लिखा है कि आज किसान संकट के दोराहे पर आकर खड़ा हो गया है, जहां से खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है। फसलों के दाम उसी अनुपात में बढ़ने चाहिए, जिस अनुपात में डीजल, कीटनाशक और खेती में इस्तेमाल होने वाली अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। किसानों को ऐसे बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनमें अत्यधिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करना पड़ता है।
प्रधानमंत्री से की मांग
भाकियू टिकैत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि पीएम को लिखे पत्र में शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के साथ गौतमबुद्ध नगर में चल रहे किसान आंदोलन को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है। भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसान मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मुआवजा दिए बिना ही किसानों को जेल में डाल दिया गया। भाकियू ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि किसानों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनके पक्ष में फैसला लिया जाए, ताकि किसान खुशहाल जीवन जी सकें।