गौतमबुद्ध नगर पुलिस का बड़ा एक्शन : गब्बर समेत इन 30 लोगों पर लगा गैंगस्टर, अब टूटेगी अपराधियों की कमर

Tricity Today | CP Laxmi Singh



Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गैंग बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ऐसे 30 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जो संगठित गिरोह बनाकर वारदात करते हैं। पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों के बदमाशों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। इसी के साथ गैंगस्टरों की सूची जारी की गई है।

थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र के गैंगस्टर
  1. सतीश उर्फ सत्ते
  2. नागेश
  3. बबली
  4. इंद्र उर्फ इंदर
  5. दीपक
  6. विजयपाल
  7. अमित
  8. निंदर उर्फ नरेंद्र
  9. देवेंद्र
  10. पम्मी
  11. संजय
  12. रवि उर्फ माती
  13. रिंकू
  14. राहुल
  15. राजेश
  16. रोहित
  17. श्याम सिंह उर्फ पोले
  18. टीकू
  19. धनंजय
थाना बीटा-2 क्षेत्र के गैंगस्टर
  1. निखिल
  2. लोकेश
  3. रोहित
  4. सोनू उर्फ सोहन पाल
  5. सुकेश
  6. राजू
  7. कपिल उर्फ गब्बर
  8. गौरव जीत लहरी
थाना सूरजपुर क्षेत्र के गैंगस्टर
  1. रजनीकांत
  2. विनय 
  3. आदित्य पाल

अन्य खबरें