ग्रेटर नोएडा में एक्शन : यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने डिवीजन 6 के वरिष्ठ प्रबंधक को हटाया, ग्रामीणों की नहीं सुन रहे थे बात

Tricity Today | यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह



Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के बांकापुर गांव में किसानों के घरों में तालाब का पानी घुसने और एक साल से मामले की अनदेखी करने के आरोप पर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह ने एक्शन लिया है। सीईओ ने डिवीजन 6 के वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल) प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से डिवीजन से हटा दिया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्यालय से अटैच कर दिया है। इस कार्रवाई से यमुना प्राधिकरण के परियोजना विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया है।

अफसर और ग्रामीणों से झगड़ने का आरोप 
आरोप है कि वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में रुचि नहीं ले रहे थे। अगर उनके वरिष्ठ अधिकारी उन्हें कोई काम भी सौंपते तो वह उनसे झगड़ा करना शुरू कर देते थे। सीईओ ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के बांकापुरा गांव के किसानों ने नई शिकायत दर्ज कराई है कि उनके गांव में तालाब का पानी भरा हुआ है जो किसानों के घरों में घुस जाता है और इससे ग्रामीण भी परेशान हैं और गंदे पानी से बीमारी का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कई बार कुमार से जल निकासी को लेकर गुहार लगाई, लेकिन प्रदीप कुमार ने उनकी एक नहीं सुनी। किसानों ने आरोप लगाया कि जब भी वे प्रदीप कुमार से शिकायत करते तो वह उनसे लड़ने पर उतर आते और अनाप-शनाप बोलते थे।

कार्यालय नहीं आने पर होगी कार्रवाई 
सीईओ ने किसानों की शिकायत को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से डिवीजन छह के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार से सर्वे गाड़ी छीनकर वरिष्ठ प्रबंधक वीपी सिंह को सौंप दी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि प्रदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उनके कार्यालय को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। प्रदीप कुमार प्रतिदिन प्राधिकरण पहुंचकर अपनी रिपोर्ट अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्यालय में लगाएंगे। यदि वह कार्यालय नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

किसानों की सुनवाई प्राथमिकता 
मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है, जिस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसानों का उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों को दंडित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें