बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में ग्रेनो मोटिवेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप, 250 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को तीसरी ग्रेनो मोटिवेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से किया गया है। इस दौरान हर वर्ग के करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया। 

प्रतियोगिता में खेलने का मिलेगा प्रोत्साहन 
ग्रेनो मोटिवेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-4 से अंडर-16 वर्ग में जिले के करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। क्वांड, इनलाइन, टॉय इनलाइन और एडजस्टेबल वर्ग में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रेनो मोटिवेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे स्केटिंग के गुर सीखने वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेलने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।लोड हो रहा है…

अन्य खबरें