Greater Noida : प्राधिकरण की करोड़ों रुपए की जमीन पर हुआ अवैध कब्जा, कौन जिम्मेदार ?

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : सेक्टर पाई-1 में बिजली सबस्टेशन के पास 130 मीटर रोड से सटे इलाके में करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध झुग्गियों का जाल फैलता जा रहा है। आरोप है कि अथाॅरिटी के टेक्निकल विभाग की मिलीभगत से शिवानंद ठेकेदार के द्वारा कब्जा हो रहा है। झुग्गी-झोपड़ी के साथ अब पक्के मकान भी बनाकर कब्जा किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत निरंजन सिंह नागर ने सीईओ रितु माहेश्वरी को पत्र भेज कर की है।

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाए
निरंजन सिंह नागर ने कहा कि सेक्टर पाई-1 में 130 मीटर रोड पर ओमीक्रान सेक्टर से पेट्रोप पंप के पास अवैध झुग्गी-झोपड़ी का जाल फैलता जा रहा है। इन लोगों ने अब पक्के मकान तक बनाने शुरू कर दिए है। उनका आरोप है कि अथाॅरिटी के वर्क सर्किल प्रभारी और टेक्निकल सुपरवाईजर को इसकी जानकारी भी है, लेकिन इसके बावजूद भी लगातार प्राधिकरण की करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा हो रहा है।

अन्य खबरें