ग्रेटर नोएडा वालों के लिए जरूरी खबर : किसी ने अपने घर के आगे मलबे का ढेर लगाया तो अब पेनल्टी लगेगी

Google Image | Medha Rupam IAS



Greater Noida News : शहर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। अब किसी ने अपने घर के बाहर कूड़ा फेंका या कचरे का ढेर लगाया तो जुर्माना भुगतना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेधा रूपम (Medha Rupam IAS) ने सोमवार को यह जानकारी दी है। एसीईओ ने शहर में साफ-सफाई से जुड़े कॉन्ट्रैक्टरों के साथ बैठक की है। एसीईओ ने कहा, "जहां पर डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था लागू है, वहां हर घर से प्रतिदिन कूड़ा उठना चाहिए। हर गली और हर रोड की नियमित सफाई होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

एसीईओ ने कॉन्ट्रैक्टरों से साफ-सफाई में लगे वाहनों और सफाई कर्मियों का माइक्रो प्लान मांगा है। उन्होंने रिहायशी सेक्टरों में घरों के आगे मलबे का ढेर रखने पर पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी दी है। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक घर से नियमित कूड़ा उठाने और हर गली व रोड की नियमित सफाई कराने का आदेश दिया है। शहर की स्वच्छता परखने के लिए एसीईओ मेधा रूपम अलग-अलग जगहों का नियमित रूप से निरीक्षण कर रही हैं। सोमवार को एसीईओ ने मैनुअल स्वीपिंग, वेस्ट कलेक्शन, सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन और बायो रेमेडिएशन से जुड़ी कंपनियों के साथ बैठक की है। एसीईओ ने बैठक में निर्देश दिए कि वेस्ट कलेक्शन में लगी गाड़ियां कहां-कहां, कितने बजे और किस रूट से होकर जाएंगी? इसका पूरा ब्योरा फोटोग्राफ के साथ प्राधिकरण को उपलब्ध कराएं। हर सफाईकर्मी का एरिया और टाइमिंग का भी ब्योरा तैयार करके दें। 

एसीईओ ने कंपनियों से कहा है कि अगर कोई सफाईकर्मी छुट्टी पर होता है तो उसकी जगह दूसरा सफाईकर्मी उस एरिया की सफाई करेगा। एसीईओ ने इस पर नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। सभी सफाई कर्मियों को वर्दी पहनना अनिवार्य है। एसीईओ ने सफाई कर्मियों का फेस अटेंडेंस डाटा तैयार करने को कहा है। सभी साप्ताहिक बाजारों में डस्टबिन रखवाने और वहां नियमित सफाई करने के निर्देश दिए हैं। रिहायशी सेक्टरों में सड़क के किनारे मलबा रखने वाले घर मालिकों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए आरडब्ल्यूए से सहयोग मांगा है। बैठक में ओएसडी रजनीकांत पांडेय और वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें