आज की सबसे बड़ी खबर : दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए नोएडा एयरपोर्ट पर बनेगा जंक्शन

Tricity Today | Symbolic Photo



Greater Noida News : जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन और दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन से कनेक्ट किया जाएगा। दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन और दिल्ली-मुंबई रेल लाइन से एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा रेलवे जंक्शन बनाया जाएगा। इस काम के लिए उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से अनिल कुमार लाहोटी अध्यक्ष भारत सरकार रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड नई दिल्ली को पत्र भेजा है। 

वर्ष 2024 में नोएडा एयरपोर्ट से उड़ेंगे हवाई-जहाज
यूपी के प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से पत्र में कहा गया कि यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। यह देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। इस एयरपोर्ट पर 6 रनवे प्रस्तावित है। एयरपोर्ट के पहले रनवे का काम वर्ष 2024 में पूरा हो जाएगा। वर्ष 2024 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भरने लगेंगे। 

फिलहाल कोई रेलवे कनेक्टिविटी नहीं
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रेल कनेक्टिविटी नहीं है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से लगभग 30 किलोमीटर का रोड लिंक का निर्माण कार्य एनएचएआई कर रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पैसेंजर के अलावा काग्रो हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट के आस-पास दर्जनों इंडस्ट्रियल सेक्टर बसाए जा रहे है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सिटी, लॉजिस्टिक हब, मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क और फिल्म सिटी समेत कई अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं। 

नोएडा एयरपोर्ट से कैसे गुजरेगी रेलवे लाइन
ईस्टर्न फ्रंट कॉरिडोर जो कोलकाता से लेकर अमृतसर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पूर्वी इलाके से गुजर रहा है। यह रेल लाइन चोला रेलवे स्टेशन के पास से जा रही है। दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन एयरपोर्ट के पश्चिम में हरियाणा के पलवल स्टेशन से के पास से गुजर रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास पैसेंजरों की सुविधा को देखते हुए एक-एक रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। चोला से पलवल के बीच नई रेलवे लाइन बनाने की अनुमति प्रदान की जाए। जिससे की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के दो बड़े रेल नेटवर्क दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई से कनेक्ट हो सके। इनके बन जाने से पैसेंजर के अलावा काग्रो के लिए भी उपयोगी होगा। चीफ सेक्रेटरी ने भविष्य की जरूरत को देखते हुए नई रेलवे लाइन का निर्माण कार्य कराने की मांग की है।

अन्य खबरें