BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा की सोफा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

Tricity Today | BIG BREAKING



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में स्थित साइट-फॉर की फैक्ट्री नंबर-4जी में भीषण आग लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री में सोफा बनने का काम होता है।

फैक्ट्री में आग कैसे लगी?
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत सक्रिय हुई। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने राहत के साथ बचाव कार्य शुरू किया। आग पर नियंत्रण पाने के बाद फैक्ट्री के अंदर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें तीन मजदूरों के शव बरामद हुए।

हादसे में इन लोगों की मौत
इस हादसे में मृतकों की पहचान 23 वर्षीय गुलफाम निवासी मथुरा, 29 वर्षीय मजहर आलम निवासी बिहार और 24 वर्षीय दिलशाद निवासी बिहार के रूप में हुई है। मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

शोक में डूबे परिवार
पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है। मृतक मजदूरों के परिवारों को घटना की सूचना दे दी गई है। बिहार और मथुरा के इन परिवारों में गहरा शोक व्याप्त है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

अन्य खबरें