Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने 23 सितंबर को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे स्टार होटल के लिए एक स्कीम लॉन्च की थी। बड़ी बात यह है कि करीब 2 महीने बाद भी नोएडा प्राधिकरण की इस स्कीम में एक भी व्यक्ति ने रुचि नहीं दिखाई है। इस वजह से अब नोएडा प्राधिकरण ने स्कीम के लिए आवेदन की समय-सीमा को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है।
कितने वर्गमीटर के भूखंड
नोएडा प्राधिकरण के द्वारा करीब 16 साल बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे सेवन स्टार होटल के लिए स्कीम लॉन्च की थी। इसमें सेक्टर-93बी में 3 होटल के लिए भूखंड योजना है। इनमें दो का क्षेत्रफल 2000 वर्ग मीटर और एक भूखंड का क्षेत्रफल 2090 वर्ग मीटर है। इसके अलावा सेक्टर-105, सेक्टर-142, सेक्टर-135 के तीन भूखंड स्टार श्रेणी के होटल के लिए हैं। इन भूखंड का क्षेत्रफल 7500, 5200 और 24000 वर्ग मीटर का है।
44 करोड़ रुपये है रिजर्व प्राइज
प्लॉट के आवंटन के लिए नोएडा अथॉरिटी ने रिजर्व प्राइज जारी कर दिए हैं। इसमें 2000 वर्गमीटर के प्लॉट के लिए रिजर्व प्राइज 44 करोड़ रुपये रखा गया है। सबसे बड़े प्लॉट के लिए रिजर्व प्राइज 410 करोड़ 70 लाख रुपये रखा गया है। इसकी 10 प्रतिशत धनराशि योजना में आवेदन करने के लिए ईएमडी के रूप में नोएडा अथॉरिटी में जमा करनी होगी।
अथॉरिटी को मिलेंगे 780 करोड़ रुपये
होटल के लिए नोएडा अथॉरिटी ने जो 6 प्लॉट स्कीम में शामिल किए हैं। इन्हें बेचकर कम से कम 780 करोड़ रुपये अथॉरिटी को मिलेंगे। यह धनराशि रिजर्व प्राइज के रूप में मिलेगी। हालांकि, नोएडा अथॉरिटी को उम्मीद है कि इससे कहीं अधिक पैसा इस योजना के जरिए अथॉरिटी को मिलेगा।