महानवमी के अवकाश को लेकर शिक्षकों ने की मांग : बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को भेजा मांग पत्र

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्ध नगर ने आगामी शारदीय नवरात्र के महानवमी अवकाश को लेकर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को मांग पत्र सौंपा है। यह पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भेजा गया।
 
अधिकांश शिक्षक इस दिन रखते हैं उपवास
संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा और जिला मंत्री गजन भाटी ने बताया कि 2024 की अवकाश तालिका में महानवमी और विजयदशमी का अवकाश एक ही दिन 12 अक्टूबर को रखा गया है। हालांकि हिंदू पंचांग और मान्यताओं के अनुसार महानवमी का व्रत 11 अक्टूबर को है और अधिकांश शिक्षक इस दिन उपवास रखते हैं। संघ ने तर्क दिया कि पिछले वर्ष भी महानवमी का अलग से अवकाश था, इसलिए इस वर्ष भी 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। 

11 अक्टूबर को महानवमी का अवकाश घोषित करने की मांग
संघ ने सचिव से अनुरोध किया है कि शिक्षकों की धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हुए 11 अक्टूबर को महानवमी का अवकाश घोषित किया जाए, ताकि शिक्षक इस दिन अपने व्रत और पूजा-पाठ कर सकें।

अन्य खबरें