ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चपरासी ने खरीदी 100 बीघा जमीन : न्यू नोएडा में सक्रिय हुए भू-माफिया और कॉलोनाइजर

Triciity Today | Symbolic Image



Greater Noida News : न्यू नोएडा की नींव पड़ते ही इलाके में तेजी से लैंड माफियाओं की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। यहां किसानों से सस्ते दामों पर जमीन खरीदने और उसे अवैध रूप से प्लॉटिंग या निर्माण के लिए इस्तेमाल करने का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों, नेताओं और कॉलोनाइजर्स की मिलीभगत से यह गोरखधंधा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

प्राधिकरण के चपरासी ने खरीदी 100 बीघा जमीन
कुछ किसानों ने बताया कि प्राधिकरण के एक चपरासी और दो मैनेजर स्तर के अधिकारियों ने आनंदपुर गांव में 100 बीघा जमीन सस्ते दामों पर खरीदी है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह चपरासी, जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इंडस्ट्री विभाग में तैनात है, अपनी सरकारी नौकरी का फायदा उठाकर इस खेल में लगा हुआ है।

सपा नेता और कॉलोनाइजर्स की मिलीभगत
सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और प्रदेश सचिव ने कॉलोनाइजर्स के साथ मिलकर नई बस्ती और बहरामपुर गांवों में अवैध कॉलोनी काटने का काम शुरू किया है। कॉलोनाइजर्स ने ग्रामीणों से जमीनें खरीदकर उन पर बाउंड्रीवाल और कमरे बनवाने का सिलसिला तेज कर दिया है, ताकि इन जमीनों को पुरानी आबादी दिखाकर प्राधिकरण के नियमों को दरकिनार किया जा सके।

अवैध निर्माण और वेयरहाउस की बाढ़
न्यू नोएडा में बड़े पैमाने पर अवैध वेयरहाउस बनाए जा रहे हैं। दर्जनों गांवों में खेतों में बाउंड्रीवाल खड़ी हो रही है, और हर दिन हजारों मजदूर इन निर्माण कार्यों में जुटे हुए हैं। यह स्थिति नोएडा के मास्टरप्लान को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है।

किसानों की चिंता और संभावित आंदोलन
किसानों का कहना है कि यदि यह अवैध गतिविधियां नहीं रुकीं, तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की तरह यहां भी किसान आंदोलन शुरू हो सकते हैं। जमीन की इस अनियंत्रित खरीद-फरोख्त के चलते भविष्य में प्राधिकरण के लिए जमीन अधिग्रहण करना मुश्किल हो जाएगा, जिससे न्यू नोएडा का विकास रुक जाएगा।

तत्काल कार्रवाई की जरूरत
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि न्यू नोएडा में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर जल्द रोक नहीं लगाई गई, तो यह इलाका बसने से पहले ही अराजकता का केंद्र बन जाएगा। प्राधिकरण और जिला प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि न्यूज़ नोएडा को एक व्यवस्थित और विकसित शहर बनाने की योजना सफल हो सके।

अन्य खबरें