Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा-2 पुलिस ने गुरुवार शाम मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो फिल्मी स्टाइल में शूट किया गया है। जिसके एक बैकग्राउंड में एक पुलिसकर्मी बदमाश के बारे में बोलता दिख रहा है।
एमएलसी के रिश्तेदार से लूटी थी चेन
बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश ने एमएलसी के रिश्तेदार से सोने के चेन लूटी थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। वहीं, इस मुठभेड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।