ग्रेटर नोएडा : सुरेश खन्ना ने जिम्स का दौरा किया, कोरोना से जुड़ी सुविधाएं देखीं

Tricity Today | सुरेश खन्ना ने जिम्स का दौरा किया, कोरोना से जुड़ी सुविधाएं देखीं



Greater Noida News : उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna Minister) शनिवार की सुबह ग्रेटर नोएडा पहुंचे। सुरेश खन्ना ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS Greater Noida) का दौरा किया। जिम्स में मौजूद सुविधाएं देखी। डायरेक्टर राकेश गुप्ता से बातचीत की। मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ चल रही जंग में अब तक जिम्स ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। इस दूसरे दौर के संक्रमण में भी जिम्स की भूमिका अहम है। लिहाजा, हर संभव प्रयास करके लोगों को सुविधाएं और मदद दी जाए।

मंत्री सुरेश खन्ना ग्रेटर नोएडा में हैं। कोरोना को लेकर जिम्स हॉस्पिटल में समीक्षा बैठक की है। हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। कोविड के लिए हॉस्पिटल की तैयारियों का जायजा लिया। वेक्सिनेशन रूम का भी निरीक्षण किया है। जिम्स के डायरेक्टर और अधिकारी उनके साथ मौजूद हैं। इस दौरान जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। ग्रेटर नोएड़ा के कासना में जिम्स हॉस्पिटल है। 500 बिस्तरों की सुपरस्पेशलिटी सुविधा वाले इस राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने पिछले 1 साल के दौरान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। जिम्स में कोरोनावायरस टेस्ट लैब के अलावा इलाज के लिए विशेष विभाग है।

अन्य खबरें