Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसान
Greater Noida News : किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ट्यूबवेल ऑपरेटरों के कथित शोषण के विरोध में 23 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की है। यह निर्णय आज ग्रेटर नोएडा स्थित मोर्चा के कैंप कार्यालय में आयोजित एक बैठक में लिया गया।
प्राधिकरण के गेट पर अनिश्चितकालीन आंदोलन
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर डी.ए. प्रधान से मुलाकात के दौरान ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस पर डॉ. प्रधान ने कर्मचारियों की सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने आरोप लगाया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार ट्यूबवेल ऑपरेटरों का शोषण कर रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी कारण संगठन ने 23 अक्टूबर से प्राधिकरण के गेट पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
आर-पार की लड़ाई
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लौकेश भाटी ने बताया कि इस मुद्दे पर प्राधिकरण के अधिकारियों को कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। उन्होंने इस लड़ाई को 'आर-पार की लड़ाई' बताते हुए कहा कि प्राधिकरण गरीब मजदूरों का लगातार शोषण कर रहा है, जो स्वीकार्य नहीं है।बैठक में डॉ. विकास प्रधान, कृष्ण नागर, लौकेश भाटी, ओम प्रकाश नागर, अखिल भाटी, प्रमोद भाटी, विनोद नागर और मोहित भाटी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मांगें पूरी होने तक होगा आंदोलन
आंदोलन के दौरान ट्यूबवेल ऑपरेटरों की प्रमुख मांगों में उचित वेतन, कार्य की बेहतर परिस्थितियां और सेवा सुरक्षा शामिल हैं। संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन से क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है।