ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर : जेवर-टप्पल मार्ग पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : जेवर-टप्पल मार्ग पर गोपालगढ़ गांव के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। यहां शनिवार देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक पर सवार दो युवकों की हादसे में मौत हो गई। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय हर्ष और सचिन के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना से परिवार और मोहल्ले में गम का माहौल है।

जेवर-टप्पल मार्ग पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, जेवर के मोहल्ला बुंदेलखंड में हर्ष और सचिन अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया गया है कि शनिवार रात दोनों युवक बाइक पर कहीं जा रहे थे। इस दौरान जब वह जेवर-टप्पल मार्ग पर गोपालगढ़ गांव के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर एकत्र लोगों ने घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे में हर्ष और सचिन की मौत के बाद, उनके परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों युवक अत्यधिक पसंद किए जाते थे और उनकी मौत ने पूरे मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया। परिजनों का हाल बेहाल है और वे सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन का पता लगाने की कोशिश शुरू की है। पुलिस का कहना है कि वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें