ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा : काम के दौरान मजदूर की मौत, जांच के बाद ठेकेदार पर एफआईआर

Google Image | Symbolic Photo



Greater Noida News : जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर निर्माणधीन साइट पर काम कर रहा था। उसी दौरान वह ऊंचाई से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक मजदूर के भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कैसे हुआ हादसा
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अल्केश कुमार ने गुरुवार की देर रात को शिकायत दी थी। शिकायत के मुताबिक उनके चाचा मनोज उर्फ विपिन तिवारी बीते 31 मार्च को एस्कॉर्ट कॉलोनी में स्थित एक निर्माणाधीन मकान में शटरिंग का काम कर रहे थे। काम के दौरान उनके चाचा करीब 40 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए थे। 

इस धारा में मुकदमा दर्ज
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इस घटना में उनके चाचा की मौत हो गई है। पीड़ित भतीजे ने इस घटना के बाद ठेकेदार आलम खान के खिलाफ धारा 304ए के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच की और जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा।

अन्य खबरें