BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा में रॉन्ग साइड वाहनों का कहर, मिनी बस ने दूधिया को उड़ाया, बेनेट युनिवर्सिटी...

Tricity Today | मिनी बस ने दूधिया को उड़ाया



Greater Noida News : जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार जारी है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से आया है। जहां पर तेज रफ्तार एक मिनट ट्रैवलर बस ने दूधिया को उड़ा दिया। बस ने दूधिया की बाइक में जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में दूधिया गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जहां पर वह जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला 
यह पूरा मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक एक दूधिया अपनी बाइक पर दूध के डिब्बे बांधकर सप्लाई करने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में एक मिनट ट्रैवलर बस ने दूधिया की बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चालक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उनका इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और अपनी ट्रैवलर बस को मौके पर छोड़ दिया।

बेनेट यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला 
जानकारी के मुताबिक बस के आगे बेनेट यूनिवर्सिटी लिखा हुआ है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि मिनी ट्रैवलर बस बेनेट यूनिवर्सिटी से जुड़ी हुई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई बेनेट यूनिवर्सिटी पहुंचकर कर रही है। गाड़ी के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा पुलिस की निगरानी में पीड़ित का इलाज चल रहा है।

अन्य खबरें