ग्रेटर नोएडा में फ्रॉड : ओएलएक्स से खरीदारी करना पड़ा महंगा, लाखों रुपये गंवाने के बाद भी नहीं मिली सपनों की कार

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को ओएलएक्स एप के जरिए कार खरीदना महंगा पड़ गया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उससे लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। लेकिन आरोपी ने उसे कार नहीं दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

4 लाख 20 हजार रुपये में तय हुई कार 
पुलिस को दी शिकायत में रामनिवास निवासी ए-53 एक्सयू- थर्ड ग्रेटर नोएडा ने बताया कि उसे सेकेंड हैंड कार खरीदनी थी। उसे ओएलएक्स एप के जरिए एक वैगनआर कार पसंद आई। उसने कार मालिक सोनू निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा से मोबाइल फोन पर बात की। बातचीत के दौरान उसने अपनी कार बेचने की बात कही। दोनों पक्षों के बीच कार का सौदा 4 लाख 20 हजार रुपये में तय हुआ। पीड़ित के मुताबिक उसने सोनू को 2 लाख 20 हजार रुपये ऑनलाइन भुगतान कर दिए। पीड़ित के मुताबिक उसने अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड भी पीड़ित को ऑनलाइन भेजा। 

पैसा लेकर नहीं दी कार, पीड़ित हुआ लाचार 
पीड़ित का आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद सोनू ने उसे कार नहीं लौटाई। जब उसने उससे संपर्क किया तो उसने कहा कि उसके चाचा का निधन हो गया है। वह तीन-चार दिन में कार लौटा देगा। पीड़ित के मुताबिक वह लगातार सोनू से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह अपना फोन नहीं उठा रहा है और उसका फोन बंद आ रहा है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

अन्य खबरें