Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने स्थानीय युवाओं को एयरपोर्ट में रोजगार दिलाने के लिए तैयार करेगा। महासभा स्थानीय युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें इस नौकरी के फायदे भी बताएगा।
चार सत्र होंगे आयोजित
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा 27 और 28 फरवरी को शहीद विजय सिंह पथिक की जयंती मनाएगी। दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल चार सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें युवाओं और महिलाओं को जेवर एयरपोर्ट पर उपलब्ध नौकरियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष हरिश्चंद्र भाटी ने स्वर्ण नगरी में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने शहीद विजय सिंह पथिक के जीवन पर प्रकाश डाला। लोड हो रहा है… पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कार्यक्रम
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।