गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा : सेल्फी के चक्कर में एक युवक की झील में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Gurugram News : गुरुग्राम जिले के सोहना में एक 26 वर्षीय युवक की दमदमा झील में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अविनाश के रूप में हुई है, जो गांव अभयपुर का निवासी था। दीपावली के मौके पर अविनाश अपने तीन दोस्तों दीपक, रोहित और मनीष के साथ झील पर गया था। सभी ने झील में वोटिंग करने का निर्णय लिया, लेकिन इसी दौरान अविनाश सेल्फी लेने लगा। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में गिर गया। दोस्तों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में डूब गया।

कुछ दिनों बाद होने वाली थी मृतक की शादी
घटना की सूचना तुरंत सोहना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाया जिन्होंने करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद अविनाश के शव को झील से बाहर निकाला। शव को सोहना के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  बताया गया है कि अविनाश की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी। पुलिस ने अविनाश के परिजनों को घटना की सूचना दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिवार में छाया मातम
सोहना थाना पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि अविनाश की मौत सेल्फी लेते समय हुई। दोस्तों के बयान और परिवार की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है। इस घटना ने न केवल अविनाश के परिवार को बल्कि उसके दोस्तों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।

अन्य खबरें