गुरुग्राम में साइबर ठगी : सीबीआई का फर्जी अधिकारी बनकर युवक को किया डिजिटल अरेस्ट, लाखों रुपये की धोखाधड़ी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Gurugram News : गुरुग्राम में साइबर अपराधियों ने एक युवक पर फेडक्स कोरियर के माध्यम से ड्रग्स भेजने का आरोप लगाकर डिजिटल अरेस्ट किया। इसके बाद आरोपियों ने पीडित को डरा-धमकाकर लाखों रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया। ठगी के बाद पीडित ने साइबर थाना पश्चिम में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ऐसे की धोखाधड़ी
जानकारी के अनुसार सेक्टर-9ए निवासी सज्जन सिंह यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। जिसमें कहा गया कि उनके नाम से मुंबई से रूस के लिए एक पार्सल भेजा जा रहा है, जिसमें ड्रग्स हैं। जालसाज ने उन्हें यह भी बताया कि कोरियर कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज होगा, जिससे पीड़ित भयभीत हो गए। इसके बाद फोन करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए फोन पर बातचीत की।

आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करने की दिखाया डर
फोन कॉल में जालसाज ने सज्जन सिंह को डराने के लिए यह कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके 25 बैंक खाते खोले गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन खातों की जानकारी वित्त विभाग को भेजी जा रही है। इसके बाद आरोपियों ने डराकर पीडित को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। फिर उन्हें यह बताया गया कि सीबीआई उनके खातों की जांच करेगी। इस भय के चलते, सज्जन सिंह ने लाखों रुपये एक खाते में ट्रांसफर कर दिए, जिसके बाद जालसाज ने फोन काट दिया।

जांच में जुटी पुलिस
ठगी का एहसास होने के बाद पीडित सज्जन सिंह ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना पश्चिम ने गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस टीम अब उन खातों की जानकारी जुटाई जा रही है, जिसमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

अन्य खबरें