हापुड़ से बड़ी खबर : नेशनल हाईवे पर हादसा, दो लोगों की मौत, 3 घायल, पिछला पहिया निकलने से हुई दुर्घटना

हापुड़ | 2 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | नेशनल हाईवे पर हादसा, दो लोगों की मौत



Hapur News : सिम्भावली थाना क्षेत्र के NH-9 के नए बाइपास पर फूलों से भरा एक मिनी ट्रक का पिछला पहिया अचानक निकल गया जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

कैसे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला संभल के चंदौसी के रहने वाले जीतू अपने साथियों के साथ मिनी ट्रक में फूल लेकर गाजीपुर मंडी जा रहा था। जैसे ही मिनी ट्रक जिले के थाना सिंभावली क्षेत्र के हरोडा फ्लाईओवर के पास नए बाइपास पर पहुंचा तो अचानक पिछला पहिया निकल गया। जिससे मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान मिनी ट्रक के ऊपर बैठे जिला संभल का कमल सिंह, विष्णु, विशाल सैनी, वेदप्रकाश, सत्येंद्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। 

क्या बोली पुलिस
जहां पर डॉक्टरों ने 55 वर्षीय कमल सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि विशाल सैनी की उपचार के दौरान मौत गई। बाकी घायलों को हापुड़ रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया। दो मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, तीन लोग घायल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

अन्य खबरें