HapurNews : हापुड़ पुलिस ने दीवाली का उपहार देते हुए खोए/गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने करीब 155 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिसके बाद मोबाइल फोन देख लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई और उन्होंने हापुड़ पुलिस का आभार व्यक्त किया।
क्याहैपूरामामला
जिले के एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया पुलिस ने QR CODE के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम को दिशा-निर्देश दिए गए थे। बता दें कि QR CODE स्कैन कर घर बैठे लोग मोबाइल फोन खोने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से विभिन्न राज्यों और जिलों से करीब 155 मोबाइल फोन बरामद किए गए। जहां बुधवार को मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मोबाइल स्वामियों को उनके सुपुर्द किया।
येबनायाथाप्लान
उन्होंने बताया सर्विलांस टीम ने काफी प्रयास कर करीब 42 लाख रुपये की कीमत के 155 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने प्लान बनाया कि दीवाली के मौके पर हम लोगों के चेहरे पर खुशियां कैसे ला सकते है। इसके लिए प्लान किया गया कि लोगों के जो खोए हुए मोबाइल मिले हैं उन्हें दिवाली से ठीक पहले उन्हें सौंपें जाएं, इसी क्रम में लोगों को गुम/खोए हुए फोन सुपुर्द किए। इस दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई और पुलिस का धन्यवाद किया।