बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर हापुड़ में प्रदर्शन : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की

हापुड़ | 11 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर हापुड़ में प्रदर्शन



Hapur News : बांग्लादेश में हिंदूओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में प्रांत महामंत्री गौरव राघव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम संदीप कुमार को सौंपकर सुरक्षा करने की मांग की। 

क्या है पूरा मामला
दरअसल, प्रांत महामंत्री गौरव राघव ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ निरंतर हो रही घटनाएं पूरे हिंदू समाज को आतंकित कर रही है। पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा के उपरांत बांग्लादेश भी अब पाकिस्तान की राह पर हिंदुओं के साथ आतंकी व्यवहार अपना रहा है। वर्तमान की कार्यवाहक सरकार बांग्लादेश के हिंदुओं को निरंतर प्रताड़ित कर रही है। इस दौरान कहा कि मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, हिंदू बहन-बेटियों के साथ अत्याचार किए जा रहे है। हिंदू समाज की आस्था के स्थलों और धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। संत समाज को जेल में डालने का कार्य बांग्लादेश सरकार कर रही है। 

सुरक्षा की मांग
आज केवल 8 प्रतिशत हिन्दू समाज बांग्लादेश में है, जो अपने जीवन यापन के लिए बांग्लादेश में असरक्षित ही नहीं अपनी बहन-बेटियो के जीवन की रक्षा के लिए भारत ओर देख रहा हैं। इससे भारत का हिंदू कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपकर बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की।

ये रहे मौजूद
इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन तोमर, जिला महामंत्री पंकज गिरी, निमित कपूर, देवेन्द्र, तहसील अध्यक्ष अजय कश्यप कुमार, दिनेश कुमार, दीपक तोमर, शेखर शर्मा, निखिल, अर्जुन, सर्वेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें