हापुड़ में 3 शातिर चोर गिरफ्तार : दो चोरियों का हुआ खुलासा, चोरी का माल बरामद

हापुड़ | 12 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में 3 शातिर चोर गिरफ्तार



Hapur News : पिलखुवा कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है। क्षेत्र में हुई दो चोरियों का पर्दाफाश पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे हजारों रुपये नकदी, सोने चांदी के आभूषण और दस्तावेज को बरामद किया है।

क्या है पूरा मामला
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया क्षेत्र में कुछ महीने पहले अज्ञात चोरों ने दो मकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कुछ साक्ष्य जुटाए थे और पीड़ितों की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी। उन्होंने बताया पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि पिलर नंबर 20 पर चोरी करने की फिराक में तीन संदिग्ध खड़े है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो तीन चोर चोरी करने की योजना बना रहे थे। 

ऐसे हुई गिरफ्तारी
उन्होंने बताया पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर पिलखुवा कोतवाली आई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम फुरकान, समीर और साहिल बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले दो मकानों में चोरी की घटना को उन्होंने ही अंजाम दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर 8 हजार रुपये, दो बिछुआ, तीन अंगूठी और दस्तावेज बरामद किए है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरें