HapurNews : बंद पड़े एक मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाकर लाखों रुपये के आभूषण और लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच करके हुए साक्ष्य जुटाए है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्याहैपूरामामला
नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला चमरी के रहने वाले निजामुद्दीन सैफी ने बताया वे अपने दो बेटों, एक बेटी और पत्नी और साथ मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया मेरठ जिले के इंचौली में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। उनका बड़ा बेटा नदीम नौकरी पर गया था, जबकि छोटा बेटा शुएब एक इंटरव्यू के लिए गया था। बेटी भी किसी कार्य से बाहर थी। मदीजपुरा में एक परिचित का निधन होने पर उनकी पत्नी घर का ताला लगाकर गमी में शामिल होने के लिए गई थी।
घरआनेपरहुईजानकारी
वह मेरठ से वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर में रखा सामान इधर उधर फैला पड़ा है। चोरों ने पूरा घर खंगाल डाल रखा था। उन्होंने बताया घर में रखे लाखों रुपये के आभूषण और लाखों रुपये की नकदी रखी थी, जिन्हे चोर ले गए। इसके अलावा चोर कीमती कपड़े व अन्य सामान भी चोरी कर ले गए।
क्याबोलीपुलिस
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।