Tricity Today | हापुड़ में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
HapurNews : डीएम ऑफिस के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लैकस्पाट्स के संबंध में हापुड़-गढ़ पुराने हाईवे पर सुधारीकरण का सुझाव दिया गया। साथ ही इस हाईवे के कटों का PWD के अधिशासी अभियंता के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के डीएम ने निर्देश दिए।
बिंदुवारबैठककी
दरअसल, इस दौरान ARTO प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने एजेंडा के अनुसार बिंदुवार बैठक शुरू की, जिसमें मौजूद अधिकारियों, परिवहन व्यवसायी और सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत तथ्यों पर विचार-विमर्श किया। डीएम प्रेरणा शर्मा ने निर्देश दिए कि सडक दुर्घटनाएं सबसे अधिक ओवरस्पीड वाहनों से ही होती है, हादसों की रोकथाम के लिए व्यापक कार्रवाई हो। उन्होंने सभी ब्लैकस्पाट्स का सुधारीकरण कार्य हेतु सभी NHAI के प्रतिनिधियों से फिर से निरीक्षण कर उसपर कार्रवाई के निर्देश दिए।
जांचकरनेकेलिएनिर्देशदिए
उन्होंने सभी ब्लैकस्पाट्स के सुधारीकरण के लिए समिति के सदस्यों को यथावश्यक निर्देश दिए और दुर्घटना में कमी के सभी प्रयासों पर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा जितने भी स्कूली वाहन एनजीटी के नियमों के अधीन हैं, उन वाहनों को स्कूली प्रबंधन या तो एनओसी लें या स्क्रैप कराएं। उन्होंने इसकी जांच करने के लिए एआरटीओ प्रवर्तन को निर्देश दिए। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी उन्होंने निर्देश दिए।
संतोषजनकउत्तरनहींदिया
बैठक में उन्होंने कहा पिलखुवा क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा और नगर कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर क्रासिंग पर ध्यान देने की आवश्यकता है।मेरठ NHAI के प्रतिनिधि द्वारा ततारपुर चौराहे पर सुधारीकरण के संबंध में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। जिसके चलते डीएम ने PWD के अधिशासी अभियंता और NHAI के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद विचार विमर्श कर तत्काल स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।