Tricity Today | हापुड़ में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक
HapurNews : एसपी ऑफिस में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया। जहां बैठक में व्यापारियों ने शहर के लिए परेशानी का सबब बन चुकी अतिक्रमण की समस्या का मुद्दा उठाया। इस दौरान डीएसपी सदर ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही बाजारों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाने का भी भरोसा दिलाया।
येबताईसमस्या
बता दें कि डीएसपी सदर सिटी जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें व्यापारियों ने बताया कि शहर के प्रमुख गोल मार्केट में अतिक्रमण चरम पर पहुंच चुका है, इसके कारण सड़क संकरी दिखने लगी है। वहां पर वाहन तो दूर लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है। इसके अलावा दिल्ली रोड, गढ़ रोड, बुलंदशहर रोड से लेकर विभिन्न मार्गों व बाजारों में भी अतिक्रणकारियों का बोलबाला है। इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। वहीं विभिन्न बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी की गई। डीएसपी ने बताया कि मामले में अधिकारियों से वार्ता कर कमेठी का गठन किया जाएगा। जिसके बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
येरहेमौजूद
इस दौरान संयुक्त व्यापार मंडल से ललित अग्रवाल (छावनी वाले), संजय अग्रवाल, राजीव गर्ग (दतियाने वाले) दिनेश गुप्ता, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष संजय डाबर, जिला महामंत्री दीपक बंसल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, नगर अध्यक्ष गौरव गोयल आदि व्यापारी मौजूद रहे।