Tricity Today | हापुड़ पुलिस ने पकड़ा गैंगस्टर का आरोपी
HapurNews : पिलखुवा कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने टूटा फाटक के पास से गैंग्सटर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को तमंचे और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर दी है।
क्याहैपूरामामला
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देशन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पुलिस ने टूटा फाटक से एक युवक को गिरफ्तार किया, उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने अपना नाम पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के के मोहल्ला सद्दीकपुरा का परवेज बताया। उन्होंने बताया कि यह आरोपी गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से फरार चल रहा था।
क्याबोलीपुलिस
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया आरोपी के आपराधिक इतिहास के जानकारी करने पर पता चला कि पिलखुवा कोतवाली में ही उस पर गौवध, आर्म्स एक्ट सहित 3 केस दर्ज हैं। जिसको गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।