BIG BREAKING : पिटबुल कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, शरीर पर कई जगह से नोंच डाला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

हापुड़ | 3 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | पिटबुल कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला



Hapur News : शहर की नवज्योति कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया। इस दौरान बच्चे के शरीर के विभिन्न अंगों को कुत्ते नोंच डाला, कुत्ते ने बच्चे के गुप्तांगों पर भी हमला किया। इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह कुत्ते के मालिक ने बच्चे को कुत्ते के चंगुल से बचाया और उसे अपने साथ लेकर अंदर चला गया। कुत्ता मालिक से छूटकर फिर से बाहर आया और एक बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे वह भी जख्मी हो गई। घटना सीसीटी कैमरे में कैद हो गई।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मीनाक्षी रोड स्थित नवज्योति कॉलोनी के रहने वाले सुधांशु अग्रवाल ने बताया कि उनका 8 वर्षीय बेटा सारांश घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ साइकिल चला रहा था। इस दौरान वह एक घर के बाहर खड़े हो गए, जिसके बाद सारांश अपनी साइकिल से नीचे उतर गया, जबकि अन्य तीन दोस्त साइकिल पर भी बैठे रहे। इसी दौरान उस घर के अंदर से पिटबुल नस्ल का कुत्ता बाहर आ गया। उसके अन्य दोस्त तो साइकिल से वहां से निकल गए, पर वह वहीं खड़ा रह गया। कुत्ते ने उसके पीछे दौड़ लगानी शुरू कर दी और उस पर झपट्टा मार दिया। इससे उसका बच्चा जमीन पर गिर गया। 

बच्चे पर किया हमला
जिसके बाद कुत्ते ने सारांश को घसीटते हुए शरीर के विभिन्न अंगों को बुरी तरह नोच डाला। मालिक ने कुत्ते के चंगुल से बच्चे को बचाने के काफी प्रयास किया, लेकिन कुत्ते ने बच्चे को नहीं छोड़ा और वह लगातार बच्चे के शरीर को नोंचता रहा। कुत्ते ने बच्चे की जांघ पर इतना गहरा काटा कि हड्डी दिखाई दे गई। इसके अलावा कुत्ते ने बच्चे के पैर, हाथ, पेट समेत गुप्तांगों पर काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

सीसीटी कैमरे में कैद हुई घटना
वहीं इस दौरान वहां से गुजर रही एक बच्ची पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे वह जख़्मी हो गई। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। परिजनों ने बच्चे को अस्पताल लेजाकर उसका इलाज कराया और मामले में पुलिसको पूरी जानकारी दी।

अन्य खबरें