चीन सहित बड़े देशों को मात देगा यूपी : बनेंगे 11 नए निजी टेक्सटाइल पार्क, इन जिलों में होगी विकास के साथ रोजगार की बहार 

लखनऊ | 2 घंटा पहले | Jyoti Karki

AI Generated | Symbolic Image



Lucknow News : उत्तर प्रदेश के टेक्सटाइल क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखा जाने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के महत्वाकांक्षी विजन के तहत प्रदेश में 11 नए निजी टेक्सटाइल पार्क (Private Textile Parks) की स्थापना की जा रही है, जो न केवल चीन को टक्कर देंगे बल्कि प्रदेश को टेक्सटाइल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनाएंगे। यह कदम न केवल प्रदेश को टेक्सटाइल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी उत्तर प्रदेश की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ाएगा। इस प्रकार यह परियोजना 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

इन जिलों में बनेंगे पार्क 
जानकारी के अनुसार, इन पार्कों की स्थापना गोरखपुर, मऊ, भदोही, अलीगढ़, बागपत और शामली जैसे जिलों में की जाएगी। इस महत्वपूर्ण कदम से प्रदेश को अब चीन या अन्य राज्यों से कच्चा माल मंगवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही, एक ही स्थान पर कौशल विकास से लेकर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

पार्क में आधुनिक सुविधाओं का खास ध्यान 
प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग आलोक कुमार ने बताया कि शामली में 726 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश का पहला निजी टेक्सटाइल पार्क स्थापित किया जाएगा। यह पार्क कैराना तहसील के झिंझाना गांव में 26.75 एकड़ भूमि पर विकसित होगा, जिसमें 17 विभिन्न इकाइयां स्थापित की जाएंगी। इस पार्क में आधुनिक सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है। इसमें प्रशासनिक भवन, बैंक/एटीएम, प्रशिक्षण केंद्र, विश्राम गृह, कैंटीन के साथ-साथ उन्नत जल आपूर्ति प्रणाली, सीवरेज सिस्टम और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज जैसी पर्यावरण अनुकूल सुविधाएं भी शामिल हैं।

600 करोड़ रुपये का होगा निवेश 
लखनऊ में सरकार एक हजार एकड़ भूमि में पीएम मित्र पार्क की भी स्थापना कर रही है। इस परियोजना से न केवल प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य भी साकार होगा। आलोक कुमार ने यह भी बताया कि शामली का पार्क अगले वर्ष दिसंबर तक क्रियाशील हो जाएगा। इससे लगभग 5000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, साथ ही 600 करोड़ रुपये का निवेश भी होगा।

अन्य खबरें