Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर रिंका सिंह चौधरी (Rinka Singh Chaudhary) को बड़ी राहत देते हुए आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित एक विशेष मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यह महत्वपूर्ण घोषणा की।
एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता मेडल
गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र की रहने वाली रिंका ने हाल ही में दो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया है। सितंबर में उज्बेकिस्तान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग विश्व कप में रजत पदक जीतने के बाद, उन्होंने अक्टूबर में कम्बोडिया में हुई एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी रजत पदक हासिल किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान रिंका ने अपनी आर्थिक चुनौतियों से अवगत कराया, जिस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि धन की कमी किसी भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी के सपनों के बीच नहीं आनी चाहिए। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को रिंका की हर संभव सहायता करने का निर्देश दिया।
सीएम ने रिंका को दी बधाई
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने रिंका की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं और स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। यह पहल प्रदेश सरकार की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।