मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ने दिखाया कमाल : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 173 छात्रों ने पास किया एग्जाम, 48 महिलाओं ने भी लहराया परचम 

लखनऊ | 4 दिन पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | Symbolic Image



Lucknow News : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की महत्वाकांक्षी अभ्युदय योजना ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया है। हाल ही में संपन्न हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Recruitment Examination) में योजना से जुड़े 173 छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है, जिनमें 48 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

इन जिलों में चल रही है योजना 
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि लखनऊ केंद्र ने सर्वाधिक 35 सफल अभ्यर्थियों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात बलिया से 17, देवरिया से 11, अम्बेडकरनगर से 10, तथा सुल्तानपुर और बलरामपुर से 7-7 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की। समाज कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रदेश के 75 जिलों में 156 उच्च गुणवत्ता वाले कोचिंग केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों में अनुभवी प्रशिक्षकों के साथ-साथ प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

निशुल्क तैयारी करवाई जाती है
"यह योजना गरीब और वंचित वर्ग के युवाओं को मुख्यधारा में लाने का एक सशक्त माध्यम बन गई है," योजना के एक समन्वयक ने कहा। उन्होंने बताया कि छात्रों को यूपीएससी, पीसीएस, आईआईटी-जेईई, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाई जाती है। यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 34.60 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 1,74,316 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।

गरीब परिवारों के सपनों को मिलेगी उड़ान 
योजना की विशेषता यह है कि छात्रों को उनके जनपद में ही कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है, जिससे उन्हें बड़े शहरों में जाकर महंगी कोचिंग लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के मेधावी छात्रों के सपनों को साकार करने का एक सशक्त माध्यम बन रही है।

अन्य खबरें