योगी आदित्यनाथ की खास तैयारी : लखनऊ का सिविल अस्पताल होगा यूपी का नंबर-1 बेड वाला हॉस्पिटल

लखनऊ | 2 साल पहले | Sandeep Tiwari

Tricity Today | सिविल अस्पताल



Lucknow News : उत्तर प्रदेश में बीजेपी की दोबारा वापसी के बाद सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में जल्द 400 बेड और बढ़ाए जाने की योजना बनाई गई है। इन नए बेड बढ़ने के बाद अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़कर 800 हो जाएगी। अभी 760 बेड वाला बलरामपुर अस्पताल प्रदेश में सबसे बड़ा अस्पताल है। अब बेड़ों की बढ़ने के बाद सिविल अस्पताल सबसे अधिक बेड वाला अस्पताल होगा। 

योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अस्पताल के विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण के लिए निष्प्रयोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण को मंजूरी दे दी गई है। सिविल अस्पताल के बगल में सूचना विभाग से मिली जमीन पर पांच मंजिला भवन बनाने की तैयारी है। इस भवन में यूरोलाजी, न्यूरोलाजी, नेफ्रोलाजी, गैस्ट्रोइंट्रोलाजी और कैथ लैब की सुविधा होगी। वहीं, हीमोडायलिसिस की सुविधा के साथ-साथ अति गंभीर रोगियों के लिए 50 बेड का आइसीयू बनाया जाएगा। उधर, अस्पताल में ओल्ड ओपीडी के कमरा नंबर 13 से लेकर इलाहाबाद बैंक तक के भवन को भी ध्वस्त किया जाएगा।

अन्य खबरें