Lucknow Corona Cases : उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी वेव ने दस्तक दे दी है। कोरोना के आंकड़े रोजाना दोगुनी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। ऐसे में लखनऊ जिला कोर्ट को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान वहां पर सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल-कॉलेज भी बंद किये जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 14,803 मामले सामने आये हैं। जिसमे सिर्फ लखनऊ में 2,173 कोरोना के नए मामले आये हैं।
कोरोना वैक्सीन की रफ्तार बढ़ी
उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 94.54 फीसदी लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 60 फीसदी से अधिक आबादी कोविड टीके की दोनों डोज ले चुकी है। प्रदेश में टीकाकरण की यह स्थिति राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। विगत दिवस तक 15-17 आयु वर्ग के लगभग 42 फीसदी किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 35 फीसदी पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि 22 जनवरी तक किशोर वर्ग को तथा 25 जनवरी तक प्रदेश के हर नागरिक को टीके की पहली खुराक जरूर मिल जाए।
93.90 प्रतिशत युवाओं को लगी पहली डोज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 02 लाख 16 हजार 152 कोरोना टेस्ट किए गए। इसमें 15,622 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वहीं इस अवधि में ही 12,402 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए। इस तरह प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1,06,616 पहुंच गई थी। इनमें से 01 लाख 02 हजार 211 लोग घर पर ही आइसोलेशन हैं। वहीं कोविड टीके की 23 करोड़ 15 लाख 37 हजार से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93.90% के करीब लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 59.20% से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं।