ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 5 अफसर और कर्मचारी संक्रमित हुए, आम आदमी के प्रवेश पर और सख्ती हुई

Google Image | Greater Noida Authority



ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। प्राधिकरण के उद्योग विभाग के आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को प्राधिकरण कार्यालय आने से मना कर दिया गया है। इसके साथ ही विकास प्राधिकरण में आम आदमी के प्रवेश पर और पाबंदियां लगा दी गई हैं। करीब 6 महीनों से विकास प्राधिकरण में आवंटियों और किसानों की नियंत्रित रूप से प्रवेश दिया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को काउंटर के पास बने ओपन स्पेस में बिठाया जा रहा है। गेट नंबर-2 से बेहद जरूरी काम काज वाले आवंटी अथवा किसानों को कार्यालय में आने की अनुमति दी जा रही है। बताया जा रहा है कि ऐसे ही किसी आंटी के संपर्क में आने से उद्योग विभाग के प्रबंधक राजपाल सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके अलावा पांच अन्य कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 2 सहायक प्रबंधक और दो लिपिक शामिल हैं।

अन्य खबरें