गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 85 नए मामले, कुल मामले 6,776 हुए

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 6,776 हो गए। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आने के बाद जनपद में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,776 हो गए। इनमें से 5,939 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 794 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है। वायरस से अभी तक यहां 43 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि अब तक यहां 1,24,413 नमूनों की कोविड-19 की जांच हुई है। जनपद में मरीजों के ठीक होने की दर करीब 86.65 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 0.63 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पिछले 19 दिनों में यहां कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।

गौरतलब है कि दादरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक तेजपाल सिंह नागर बुधवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। तेजपाल सिंह नागर को बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक के बेटे दीपक नागर ने बताया कि वह कल विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ गए थे। नियमानुसार विधानसभा जाने से पहले उनकी कोविड-19 की जांच की गई, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

अन्य खबरें